असली छात्रों के नाम पर फर्जी छात्र दे रहे थे रेलवे परीक्षा, इस तरह धरे गए

Views 2K

fake students were sitting in railway test centre

सागर। कई बार रुपए देकर असली छात्रों के स्थान पर फर्जी छात्र परीक्षा देने लिए आते हैं। ऐसा ही मामला मध्यप्रदेश के सागर जिले में रविशंकर वार्ड के शीतल स्किल डेवलपमेंट एजुकेशनल संस्था में रेलवे की परीक्षा देने आए दो मुन्ना भाई पकड़े गए। आरोपी रेलवे की लोको पायलट एवं टेक्नीशियन पद की ऑनलाइन एग्जामिनेशन में परीक्षा देने आए थे। यहां पर विकाश कुमार के स्थान पर नीरज कुमार राय फर्जी दस्तावेज बनाके परीक्षा दे रहा था।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS