New Zealand Women beat India Women by 8 wickets However, the series belongs to India and it was Smriti Mandhana who was sensational with the bat along with the bowlers.New Zealand men broke India's winning streak on Thursday, the women drew inspiration and went on to hammer India eves by eight wickets.
भारत और न्यूजीलैंड की महिला टीमों के बीच खेला जा रहा तीसरा वनडे मैच एक तरह से दोनों देशों की पुरुष टीमों के बीच गुरुवार को हुए चौथे वनडे मैच की 'पुनरावृत्ति' साबित हो रहा है. तीसरे वनडे मैच में भारतीय महिला टीम की बल्लेबाजी बुरी तरह फ्लॉप रही और 44 ओवर में 149 रन बनाकर ढेर हो गई., जवाब में न्यूजीलैंड ने 29.2 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। न्यूजीलैंड की टीम 8 विकेट से मैच जीत लिया, स्मृति मंधाना को मैन ऑफ दी सीरीज चुना गया
#INDWvsNZW #3rdODI #MithaliRaj #SmritiMandhana