India Woman VS SA Woman 2nd ODI HIGHLIGHTS: Mandhana slams 3rd ODI Hundred |वनइंडिया हिंदी

Views 16

Opener Smriti Mandhana struck 135 runs to help the Indian women's cricket team hammer South Africa by 178 runs as they took an unassailable 2-0 lead in the three-match One-day International series, part of the ICC Women's Championship. Smriti belted a 129-ball 135, laced with 14 fours and a six, while vice captain Harmanpreet Kaur (55 not out off 69 balls; 4X2, 6X1) and Veda Krishnamurthy (51 not out off 33; 4X6, 6X1) pressed the accelerator to guide the visitors to a mammoth 302/3 in the second game.


सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना के ताबड़तोड़ 135 रन की बदौलत भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आज यहां दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में दक्षिण अफ्रीका को 178 रन से हरा दिया। आईसीसी महिला चैम्पियनशिप के तहत खेली जा रही तीन मैचों की श्रृंखला में इस जीत से भारत ने 2-0 विजयी बढ़त बना ली। टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने मंधाना के 129 गेंद में 135 रन के दम पर निर्धारित 50 ओवर में तीन विकेट पर 302 रन बनाये। मंधाना का दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह दूसरा शतक है जिसे पूरा करने के दौरान उन्होंने 14 चौके और एक छक्का लगाया। उन्होंने श्रृंखला के पहले मैच में भी 98 गेंद में 84 रन बनाये थे।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS