Lockie Ferguson has scalped the crucial wicket of Rohit Sharma as the Indian opener departs for 87. Rohit tried to hit a short delivery over the square leg boundary but is caught in the deep by Colin de Grandhomme. This after India won the toss and skipper Virat Kohli opted to bat first in the second ODI. The Indian team remain unchanged for this clash.
भारत-न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच शनिवार यानी की 26 जनवरी को माउंट माउनगुई के मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है, इस मैच में रोहित शर्मा कमाल की लय में दिख रहे थे लेकिन ग्रेंडहोम ने उन्हें अपने जाल में फंसा लिया और 87 रन बनाकर वो आउट हो गए। विराट-रायडू की जोड़ी मैदान में है।
#IndiaVsNewZealand #2ndODI #RohitSharma