Indian cricketer Yuvraj Singh is a decent following on social media and recently he posted a picture quizzing fans but ended up getting trolled by his former colleague and friend Gautam Gambhir.In the picture posted by Yuvi, he is wearing a cool outfit with fancy red sneakers and posing in front of a vintage red car.However, apart from getting replies from his fans, Yuvi got an unexpected reply from Gautam Gambhir who could not help but poke fun at him.
#YuvrajSingh #GautamGambhir #Gautitrolledyuvi
अब भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर ने अपने साथ खिलाड़ी युवराज सिंह के एक पोस्ट पर कमेंट किया. बता दें, भारतीय टीम में अपनी जगह बनाने के लिए कोशिश कर रहे युवराज सिंह ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर डाली. जिसमे वो अपनी पूराने दिनों को याद करते हुए लाल गाड़ी और लाल जूते के साथ दिख रहे हैं. इस पोस्ट पर गौतम गंभीर ने लिखा, लाल मेरे दिल का हाल है, लगता तुझपे कमाल है, युवी शादी के बाद तेरा क्या हाल है? इसपर युवी ने जवाब दिया, हाल बड़ा बेहाल है.