After a near perfect beginning, India would look to tighten the noose around a struggling New Zealand with a barrage of spin in the second ODI on Saturday.New Zealand batsmen looked all at sea against India's spin duo of Kuldeep Yadav and Yuzvendra Chahal in their own backyard following a fiery spell from pacer Mohammad Shami in the opening ODI on Wednesday.
#IndiaVsNewZealand #2ndODI #MatchPreview
भारतीय टीम ने 10 साल बाद न्यूजीलैंड को वनडे सीरीज में मात देने के लिए अपने कदम शानदार तरीके से आगे बढ़ा दिए हैं। भारत ने शान के साथ ये मैच जीतकर दौरे का बेहतरीन आगाज किया है। टीम इंडिया ने इस मैच में कीवी टीम को 8 विकेट से मात दी, अब दोनों टीमों के बीच दूसरा मैच 26 जनवरी को खेला जाएगा। इस मैच में भी भारत ही जीत का दावेदार है। हालांकि कीवी टीम को कमतर आंकना सही नहीं होगा, कीवी टीम का हालिया फॉर्म देखे तो टीम वापसी करने का पूरा दमखम रखती है