India's ODI campaign against Australia got off to a disappointing start as the team tasted a 34-run defeat at the Sydney Cricket Ground.The team would now want to level the series 1-1 with a win at the Adelaide Oval on January 15.The stakes are high for both the sides. Ahead of the Adelaide face-off Virat Kohli has few questions to be answered. At the moment, India's biggest strength its top 4 are proving to be its biggest weakness as well.
#IndiaVsAustralia #2ndODI #AdelaideODI
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की सीरीज के सिडनी में खेले गए पहले वनडे में विराट कोहली की टीम को 34 से हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया रोहित शर्मा की शानदार शतकीय पारी(133) खेलकर भी टीम को जीत नहीं दिला सके। ऐसे में टीम इंडिया के 0-1 से सीरीज में पिछड़ने के बाद सबकी नजरें एडिलेड में खेले जाने वाले दूसरे मैच पर टिक गई हैं। मौजूदा दौरे पर इसी मैदान पर टेस्ट सीरीज की भारतीय टीम ने विजयी शुरुआत की थी। ऐसे में भारतीय टीम एक बार फिर मैच में जीत हासिल कर सीरीज में वापसी करना चाहेगी