आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू भी आज लखनऊ पहुंच रहे हैं. बताया जा रहा है कि चंद्र बाबू नायडू आंध्र प्रदेश से विशेष विमान से चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पहुंचेंगे. माना जा रहा है दौरे के दौरान चंद्रबाबू नायडू. एसपी प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात कर सकते हैं. दरअसल चंद्र बाबू नायडू विपक्षी दलों के महागठबंधन की गांठ को सुलझाने में जुटे हुए हैं. पिछले दिनों उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की थी.