लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने तैयारी शुरु कर दी है. यूपी बीजेपी का प्रभारी बनने के बाद जेपी नड्डा आज पहली बार लखनऊ पहुंचे. ये दौरा इस लिहाज भी अहम है कि यूपी में एसपी-बीएसपी का गठबंधन हो चुका है. नड्डा पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे. राज्य के क्षेत्रिय अध्यक्षों से मिलकर लोकसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा होगी. अपना दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष पटेल और सुहेलदेव समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राज भर से मिलने का कार्यक्रम है.