Rayudu's scratchy innings comes to an end. Was getting restless with a lot of mistimed shots and he had to try something out of the box; decides to use his feet and swipes over mid-wicket, hasn't gotten anywhere near the middle of the bat and Stoinis takes a dolly of a catch running in from deep mid-wicket.
अंबाती रायडू पवेलियन लौटे, 299 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को लगा तीसरा झटका,299 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को शिखर धवन ने ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 47 रनों की साझेदारी हुई। धवन 28 गेंदों में 32 रन बनाकर बेहरेनडोर्फ की गेंद पर कैच आउट हो गए। इसके बाद कप्तान कोहली के साथ मिलकर रोहित ने पारी को आगे बढ़ाया और भारत के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया।
#IndiaVsAustralia2ndODI #AmbatiRayadu #AdelaideODI