This time Alex Carey tries to go big and gets punished for it. A bouncer from Shami and Carey tries to play a pull shot but he is not in position for it and only knicks it up in the air. An easy catch for Dhawan that, and the trademark thigh-5 comes!
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने संभली शुरुआत की। कप्तान एरोन फिंच ने एलेक्स कैरी के साथ मिलकर पहले 6 ओवर में 18 रन बनाए। इसके बाद फिंच एक बार फिर भुवनेश्वर कुमार की गेंद को समझने में भूल कर बैठे और बोल्ड हो गए। फिंच के बाद अगले ही ओवर में एलेक्स कैरी भी मोहम्मद शमी की गेंद पर कैच आउट हो गए। कैरी को 18 के स्कोर पर शमी ने धवन के हाथों कैच आउट कराया।ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच ने एडिलेड वनडे में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम में खलील अहमद की जगह मोहम्मद सिराज को मौका दिया गया है।
#IndiaVsAustralia #2ndODI #AlexCarry