India vs Australia, 2nd ODI : Steve Smith misses his 9th ODI hundred, Kuldeep strikes|वनइंडिया हिंदी

Views 1

Kuldeep Yadav is on fire. Kuldeep has changed the game in his last over. Steve Smith has to depart for 98 and India are right back into the game with both Australian set batsmen back in the pavilion. Steve Smith misses his 9th ODI hundred by just 2 runs. The Aussies Star smashed 9 fours and a six in his innings.

स्टीव स्मिथ शतक से चूक गए. कुलदीप यादव की एक गेंद पर गच्चा खा गए. और इसके बाद क्लीन बोल्ड हो गए. स्टीव स्मिथ काफी निराश भी हुए. क्योंकि 2 रन और बना लेते तो शतक पूरा कर लेते. लेकिन, रनरेट के दबाव में आने की वजह से स्मिथ अपना विकेट गंवा बैठे. आपको बता दें, ऑस्ट्रेलिया के इस धाकड़ बल्लेबाज ने 9 चौके और एक छक्के की मदद से 98 रनों की पारी खेली. अपनी टीम को संकट से उबारने में स्मिथ ने खूब मदद की. और लबुशेन के साथ अच्छी साझेदारी भी की.

#SteveSmith #KuldeepYadav #INDvsAUS

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS