Alok Verma Case: Supreme Court's former judge's revelation, no proof of corruption. Justice AK Patnaik, a former Supreme Court judge, who was tasked to supervise the alleged corruption investigations by the Central Vigilance Commission (CVC), against Alok Verma, no evidence" of corruption against the former CBI chief."The removal of Alok Verma by the PM-led panel was a very very hasty decision," said Justice Patnaik, adding that the "findings of the CVC are not mine." The probe against Mr Verma was entirely based on the complaint of CBI special director, Rakesh Asthana.Watch Video
आलोक वर्मा मामले में सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज का बड़ा खुलासा, भ्रष्टाचार का सबूत नहीं| सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज और इस सीबीआई विवाद के खिलाफ सीवीसी की जांच पर निगरानी रख रहे एके पटनायक का कहना है कि बर्खास्त किये गए सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा के खिलाफ कोई भी सबूत नहीं है। जस्टिस पटनायक ने कहा, 'वर्मा के खिलाफ भ्रष्टाचार के कोई आरोप नहीं है और जो भी सीवीसी की रिपोर्ट कहती है वह फाइनल निर्णय नहीं हो सकता।' इसी सप्ताह सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आलोक वर्मा ने फिर से सीबीआई डायरेक्टर का पद संभाला था, लेकिन 24 घंटे के भीतर पीएम मोदी के नेतृत्व में हुई सलेक्शन कमेटी में 2:1 से वर्मा को इस महत्वपूर्ण पद से बर्खास्त कर दिया गया। सुप्रीम कोर्ट ने ही वर्मा के खिलाफ सीवीसी जांच के दौरान जस्टिस पटनायक को निगरानी रखने के लिए कहा था। देखें वीडियो
#AKPatnaik #SupremeCourt #RakeshAsthana #CVC #AlokVerma