a farmer slapped lekhapal in saharanpur
अयोध्या। जमीन विवाद संबंधी शिकायतों का जब निस्तारण नहीं हुआ तो अयोध्या के एक बुजुर्ग किसान ने अपना आपा खो बैठा और कोतवाली में ही थाना समाधान दिवस में लेखपाल को अधिकारियों के सामने ही थप्पड़ जड़ दिया। यह मामला कोतवाली बीकापुर का है, जहां पर एसडीएम व सीओ शिकायतकर्ताओं की शिकायत का निस्तारण की प्रक्रिया में लगे थे। तभी कोतवाली क्षेत्र के पातूपुर गांव के किसान रामतेज गस्से में आकर कस्बे के लेखपाल संतोष दुबे को थप्पड़ जड़ दिया।