अयोध्या की पहचान श्री राम के नाम से है : फैजाबाद का नाम अयोध्या होगा -योगी
Deepotsav Celebration In Ayodhya.
Crime Suspense news network : Lucknow
लखनऊ : यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या के रामकथा पार्क से बड़ा एलान किया। फैजाबाद जिला अब अयोध्या के नाम से जाना जाएगा। योगी ने कहा, अयोध्या हमारी आन-बान-शान का प्रतीक है। इसके साथ अन्याय हो ही नहीं सकता
योगी ने एक और बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि यहां पर एक मेडिकल कॉलेज बन रहा है। मेडिकल कॉलेज का नाम राजा दशरथ के नाम पर होगा। वहीं, नगर में बनने वाले एयरपोर्ट का नाम भी योगी ने भगवान राम के नाम पर होने की घोषणा की।
योगी ने बताया कि अयोध्या को सुंदर व भव्य बनाने का कार्य किया जा रहा है। सरयू साफ हो रही है, घाटों का सुंदरीकरण किया जा रहा है और सड़कों को चौड़ा किया जा रहा है।
Crime Suspense : is India's First - 24 x 7 Live - Crime News Portal, we publish Crime News, Political News, Bollywood News, Financial News, Educational News, India News, World News and many more on http://crimesuspense.com/