अयोध्या में इस बार आयोजन किए जा रहे दीपोत्सव खास होने वाला है. राम नगरी के सरयू घाट पर करीब 5 लाख दीयें जलाकर पूरी अयोध्या को रोशन करने की तैयारी चल रही है. तो वहीं देश भर के कलाकार अयोध्या में खूबसूरत नृत्य का का प्रदर्शन कर रहे हैं. ये वीडियो एएनआई उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट से ली गई है.