It was a show of sportsman spirit by India cricketer KL Rahul as he did not claim a catch that he did not grab safely on Day 3 of the fourth Test match against Australia in Sydney.Marcus Harris miscued the first ball of Ravindra Jadeja’s spell on Saturday and KL Rahul produced a brilliant effort at mid-on to reach the ball. However, before the umpires could consult the third umpire about whether the ball touched the ground or not, Rahul himself indicated umpire that the catch was not clean,On-field umpire Ian Gould was impressed with Rahul’s honesty as he clapped for the fielder and was also heard praising Rahul, calling his act ‘outstanding’. Here is the video of the incident
ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजी कर रही है तो केएल राहुल ने कुछ ऐसा किया है जिसकी हर ओर तारीफ हो रही है।दरअसल हुआ यूं कि जब तीसरे दिन का खेल शुरू हुआ तो ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज हैरिस और ख्वाजा ने 24 के स्कोर से पारी को आगे बढ़ाना शुरू किया, वहीं जडेजा के एक ओवर में जब टीम का स्कोर 32 पर था तो हैरिस ने एक शॉट खेला और केएल राहुल ने शानदार डािव मारते हुए इसे लपक लिया और सभी खिलाड़ी उन्हें बधाई देने के लिए आगे बढ़ने लगे लेकिन केएल राहुल ने खुद ही मना कर दिया कि ये गेंद पहले जमीन से टकरा चुकी है। उनकी इस ईमानदारी को देखते हुए हर किसी ने उनकी तारीफ की तो वहीं अंपायर ने भी केएल राहुल की प्रशंसा की।
#IndiaVsAustralia #SydneyTest #KLRahul #Sportsmanspirit