Indian wicketkeeper Rishabh Pant on Saturday continued the banter against Australian skipper Tim Paine from behind the stumps. Paine had initiated the banter with Pant on Friday, The 21-year-old on Saturday decided to seek his revenge from the Australian captain when he came out to bat in the second session, Pant was heard asking Mayank Agarwal, who was standing at silly point whether he has ever heard of a 'temporary captain'. 'We got a special guest today. Have you ever heard of a temporary captain, ever, Mayank?' Pant said.
नए साल में टीम इंडिया की शुरुआत बेहत शानदार रही है, नए साल के पहले दिन टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री के साथ नजर आए, वही से एक फोटो वायरल हो रही जिसमें रिषभ पंत टिम पेन के बच्चों के साथ नजर आ रहे है, इस फोटो को मेलबर्न टेस्ट के दौरान रिषभ पंत के साथ टिम पेन और एरॉन फिंच ने स्लेजिंग के साथ जोड़कर देखा जा रहा है, पंत ने पेन को टेंपररी कप्तान कहा। वह इतना कहने के बाद ही नहीं रुके और बोलते रहे, पेन ने भी पंत पर काफी स्लेजिंग की थी और उसे बेबीसिंटिंग के लिए अपने घर आने का न्यौता देते भी सुने गए थे
#IndiaVsAustralia #TimPaine #RishabhPantwithPaine'schildrens #TimPaine'sWife