Congress leader Ranjeet Ranjan said that the party will welcome if Lok Janshakti Party’s founder and chairman Ram Vilas, Chirag Paswan respectively want to quit National Democratic Alliance (NDA) led by BJP.
कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और सांसद रंजीत रंजन ने कहा है कि चिराग पासवान और पासवान जी ने मौसम का मिजाज समझ लिया है.... वो डूबती हुई नैया में पांव नहीं रखना चाहते हैं... उन्हें एहसास हो चुका है कि जो मुद्दे एनडीए के साथ लेकर चल रहे हैं वो गलत हैं... इसके अलावा कहा कि वैसे तो तय आलाकमान करते हैं लेकिन अगर वो आना चाहते हैं तो मुझे लगता है कि हमारे दरवाजे खुले हैं और हम स्वागत करते हैं...
#RamVilasPaswan #ChirahPaswan #NDA