Video: फेरों के दौरान मंडप में ही खुल गया दूल्हे का राज, दुल्हन ने शादी से किया इनकार

Views 1

groom gone unconcious in wedding area bride get cancel the wedding bulandsahr

बुलंदशहर। यूपी के बुलंदशहर में एक बेहद मजाकिया अजीब मामला सामने आया है। मामला अनूपशहर कोतवाली क्षेत्र के शिकोई गांव का है जहां दिल्ली से बारात आई, और उसका अच्छे से स्वागत किया गया लेकिन फेरों दौरान दूल्हा अचानक बेहोश हो गया। दूल्हे के बेहोश होने का कारण मिर्गी को बताया गया जिसके बाद दुल्हन शादी से इनकार कर दिया।

लड़की ने जैसे ही इस शादी से इनकार किया तो बवाल मच गया। इस दौरान वर और वधु पक्ष के लोग आपस में भिड़ गए। मामला बढ़ता देख वधु पक्ष के लोगों ने पुलिस को मौके पर बुला लिया जिसके बाद पुलिस ने वर पक्ष के लोगों को हिरासत में ले लिया और थाने पहुंचा दिया। जिसके चलते दूल्हा बनने वाले लड़के और उसके परिजनों को कई घंटे तक हवालात में रहना पड़ा।

हालांकि इस मामले में दोनों पक्षों की घंटों चली बातचीत के बाद मामले को सुलझा लिया गया। मामले में वधु पक्ष के नुकसान की भरपाई वर पक्ष के लोग करेंगे इस बात पर सहमति बन गई। इसके बाद पुलिस ने सभी को रिहा कर दिया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS