Video: रिक्शा और बोलेरो की जोरदार टक्कर से लगी भीषण आग, ड्राइवर बुरी तरह झुलसा

Views 98

auto driver burnt in an accident when bolero hits his taxi in pune

पुणे। महाराष्ट्र के पुणे के बिबवेवाडी इलाके में बोलरो और रिक्शा की टक्कर में भीषण आग लग गई। जिसमें रिक्शा में आग लगने से ड्राइवर बुरी तरह से जल गया। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। यह घटना इतनी डरावनी थी कि एक्सीडेंट होने के बाद ड्राइवर को जिंदा जलते हुए तड़पते हुए नागरिकों ने देखा। ड्राइवर को जलता देख आसपास के नागरिक और रिक्शा ड्राइवर मदद के लिए भागे। नागरिकों ने मिलकर रिक्शा ड्राइवर के ऊपर लगी आग को बुझाया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS