लखनऊ जा रही तेज रफ्तार बोलेरो की बाराबंकी आ रही रोडवेज अनुबंधित बस आने से आमने-सामने हुई जोरदार भिड़ंत। भिड़ंत में बोलेरो के उड़े परखच्चे,बोलेरो चालक की मौत व अन्य तीन लोगों को गंभीर। घायल हालत में काफी मसक्कत के बाद गाड़ी से पुलिस ने निकाला बाहर। सभी गंभीर घायल लोगों को पुलिस ने इलाज के लिए भेजा जिला अस्पताल। नगर कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत गायत्री मंदिर के सामने की घटना।