BCA girl-student leave their studies due to regular teasing in shamli
शामली। यूपी में शामली जिले के थाना थाना क्षेत्र के गांव डेरवा में एक बीसीए की छात्रा को मनचलों की वजह से पढ़ाई छोड़नी पड़ गई। मनचले उससे कॉलेज के रास्ते में आए दिन छेड़छाड़ करते थे। छात्रा ने कई बार शिकायत भी की, लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिस कारण उसे अपनी आगे की पढ़ाई छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा है। पीड़ित छात्रा के पिता अनिरुद्ध के मुताबिक, गांव के ही कुछ मनचले किस्म के युवक बेटी के कॉलेज आने-जाने के दौरान उसके साथ छेड़छाड़ करते थे। जिसकी उसने कई बार शिकायत भी की लेकिन पुलिस ने एक्शन नहीं लिया। गांव में एक पंचायत भी की गई। पंचायत के दौरान फरमान सुनाया गया था कि छात्रा द्वारा मनचलों को तमाचा लगाया जाए। जिसके बाद पीड़िता ने मनचलों को थप्पड़ मार दिया था।