बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी: वाकअराउंड, फीचर और कीमत

DriveSpark Hindi 2018-12-06

Views 145

बिट्रेन की प्रमुख कार निर्माता कंपनी बेंटले ने देश के आईटी सिटी बैंगलोर में अपनी बेहतरीन लग्जरी कार कॉन्टिनेंटल जीटी को प्रदर्शित किया है। भारतीय बाजार में कीमत 3.7 करोड़ रुपए रखी गई है। रोल्स रॉयस के बाद ये ब्रिटेन की दूसरी सबसे लग्जरी कार निर्माता कंपनी है। बैंगलोर में कार को उन प्रमुख ग्राहकों के लिए प्रदर्शित किया गया जो असल में इसके दीवाने हैं या फिर ये कहें कि इस लग्जरी कार को खरीदने का दम रखते हैं। इस कार को शोकेस करनेवाले एक्सक्लूसिव मोटर्स का मानना है की शोकेस करने के बाद लोग इस कार को करीब से जान सकेंगे और कार के प्रमुख फीचर्स और अन्य तकनीकी जानकारियों से रूबरू हो सकेंगे।

हर बेंटले कार की तरह ही कॉन्टिनेंटल जीटी का एक्सटीरियर और इंटीरियर दोनों भी काफी लग्जरी और प्रीमियम नजर आता है। इसमें 6.0 लीटर की क्षमता वाला ट्वीन टर्बोचार्ज्ड W12 इंजन लगाया गया है जो कि 626 बीएचपी की पावर और 900 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इस इंजन में 8-स्पीड ड्यूअल क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का प्रयोग किया है जो कि कार के सभी पहियों को संचालित करता है।

दमदार इंजन, बेहतरीन बॉडी और तमाम फीचर्स से लबरेज होने के कारण इस कार का वजन तकरीबन 2 टन का है। लेकिन इतना वजनदार होने के बावजूद इस कार की परफार्मेंस पर कोई भी असर नहीं पड़ता.. नई बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी महज 3.3 सेकेंड में ही 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ लेती है और इसकी अधिकतम स्पीड 333 किलोमीटर प्रतिघंटा की है।

#BentleyContinentalGT #NewContinentalGT #BentleyMotorsIndia #BentleyIndia

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS