निसान किक्स को बेहद ही competative सेगमेंट में उतारा गया है। 20 लाख रुपए से नीचे की 5-सीटर एसयूवी का भारत में इस समय खासा डिमांड है और हुंडई क्रेटा इस सेगमेंट के लीडर के तौर पर देखी जाती है। मारुति एस-क्रॉस और रेनो कैप्चर जैसी कारें भी इसे टक्कर देती नजर आएंगी। हालांकि निसान किक्स में आपको वो सब कुछ मिलता है जो एक 5-सीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी में होना चाहिये। इसलिए निसान किक्स को यदि काफी किफायती और आकर्षक दाम पर उतारा जाता है तो निश्चित ही ये हुंडई क्रेटा सहीत सेगमेंट की अन्य कारों के लिए खतरा बन सकती है। वैसे कार की बुकिंग शुरू हो गई है लेकिन अभी तक इसकी कीमतों का खुलासा नहीं किया गया है। खबर है कि इसे 11 से 15 लाख रुपए एक्स-शोरूम के रेंज में उतारा जाएगा।
Read more: https://hindi.drivespark.com/car-reviews/nissan-kicks-review-detailed-test-drive-first-impression-report-specs-performance-features-images-007723.html
#NissanKicks #NissanKicksReview #Kicks #Nissan