Mithali Raj, who has been at the centre of a brewing controversy in Indian women’s cricket, broke her silence on Tuesday when she wrote an explosive email to BCCI CEO Rahul Johri and Cricket Operations GM Saba Karim outlining her version of what had happened in West Indies. The letter subsequently found its way to the media and painted a grim picture of proceedings in the Indian dressing room.
#MithaliRaj #MithaliRajlettertoBCCI #BCCI
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की अनुभवी बल्लेबाज मिताली राज को हाल ही में संपन्न महिला वर्ल्ड टी20 के सेमीफाइनल से बाहर कर दिया गया था, अब इस मामले की पूरी सच्चाई बीसीसीआई के सामने आ चुकी है। मिताली राज ने बताया कि वेस्टइंडीज पहुंचते ही उनके और कोच रमेश पोवार के बीच विवाद शुरू हो गया था। मिताली ने बीसीसीआई सीईओ राहुल जौहरी और सबा करीम को लिखे पत्र में सच्चाई खोलकर रख दी है, मिताली ने कोच रमेश पोवार और डायना इडूलजी पर भी गंभीर आरोप लगाए है