#MeToo Movement: BCCI CEO Rahul Johri accused of sexual harassment. BCCI CEO Rahul Johri has been caught in the quagmire of allegations as the #MeToo storm rages on. Johri, who has served as the BCCI CEO since April 2016, has been named in a Twitter post by author Harnidh Kaur, who shared screenshots of a detailed account of the victim on her Twitter handle.
#MeTooMovement #BCCI #RahulJohri
MeToo मूवमेंट 'तूफान' का रूप ले चुका है. अमेरिका से भारत तक की महिलाएं यौन या मानसिक उत्पीड़न की अपनी कहानियां साझा कर रही हैं. इस मूवमेंट में शामिल होने वाला ताजा नाम बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) के सीईओ राहुल जोहरी का है. एक महिला पत्रकार ने जोहरी पर अनुचित बर्ताव का आरोप लगाया है.