a five class student dead during class session in kanpur
कानपुर। यूपी के कानपुर के एक स्कूल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक निजी स्कूल में पढ़ाई के दौरान एक बच्चे की मौत हो गई। केशव नगर इलाके में स्थित स्कूल में बच्चे की अचानक तबियत खराब होने की बात सामने आई जिसके बाद बच्चा क्लास में ही गिर गया। स्कूल प्रबंधन ने बच्चे की हालत बिगड़ता देख भी उसे अस्पताल ले जाना मुनासिब नहीं समझा। स्कूल प्रबंधन ने उसके परिजनों को बच्चे की तबियत बिगड़ने की सूचना दी, मगर जब तक बच्चे के परिजन स्कूल पहुंचे तब तक मासूम की जान जा चुकी थी। परिजनों ने स्कूल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है।