कानपुर के घाटमपुर इलाके में जहरीली शराब पीने से कोहराम मचा हुआ है. जहरीली शराब पीने से शनिवार से अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं कई लोगों की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है. अवैध शराब के अड्डों से देशी शराब पीने की वजह से लोगों की जान गई. वहीं, पुलिस और प्रशासन बीमारों का समुचित इलाज मुहैया कराने में जुटा है.