अब इस शहर में भी बिकने लगीं आॅक्सीजन की बोतलें, प्रदूषण इतना कि सांस लेना हो रहा मुश्किल

Views 174

Pure air bottles are ready for sell in mau, Uttar pradesh

मऊ। दिल्ली एनसीआर में तो हवा जहरीली है ही, लेकिन अब यूपी के भी कई शहरों में प्रदूषण इतना ज्यादा कि लोगों को आॅक्सीजन खरीदनी पड़ सकती है। इलाहाबाद के बाद मऊ में तो आॅक्सीजन की बोतलें बिकनी भी शुरू हो गई हैं। यानी, अगर आप यहां रह रहे हैं तो शुद्ध हवा खरीदनी पड़ ही सकती है। इटली की एक कंपनी ने स्थानीय सेलर्स की मदद से अपना धंधा शुरू किया है। ये बोतलें 'आॅक्सी-99' के नाम से सामने आई हैं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS