घर महकाने के साथ, हवा भी शुद्ध रखेंगे ये पौधे | Plants to improve indoor air quality | Boldsky

Boldsky 2018-04-10

Views 152

It is very important to maintain the air quality inside house. There are many ways to improve the air quality inside house and one of this is indoor plants. Find out more about the indoor plants that can improve the air quality inside house. Watch the video to know more.

अपनी प्रकृति को स्वच्छ रखने के लिए ज़्यादा से ज़्यादा पेड़-पौधे लगाने चाहिए ये बात हम हमेशा से सुनते आ रहे हैं लेकिन आज कल के बढ़ते प्रदूषण और लाइफस्टाइल के चलते ज़्यादा से ज़्यादा पेड़ पौधे लगाना हमारी ज़रुरत भी बन गया है. दरअसल प्रकृति ने हमें इतना कुछ दिया है जिससे कई हेल्थ समस्याओं को खत्म किया जा सकता है। आज हम आपको ऐसे पौधों के बारे में बताएंगे, जिसे आप अपने घर के अंदर भी लगा सकते हैं। इन्हें लगाने से आपका घर महका भी रहेगा और वातावरण शुद्ध होने के साथ मच्छर भी दूर होंगे।

Share This Video


Download

  
Report form