India VS Australia 2nd T20: Bhuvneshwar Kumar traps Aaron Finch for duck. First ball duck for Aaron Finch. Terrific delivery from outside off from Bhuvneshwar Kumar. Takes the outside edge of Finch's bat and Rishabh Pant does the rest behind the stumps. Great start for India! AUS 1-1 after 0.2 overs.
#IndiaVSAustralia #BhuvneshwarKumar #AaronFinch
भुवनेश्वर ने फिंच को पवेलियन भेजा, भारत की शानदार शुरुआत | भारत के लिए गेंदबाजी का आगाज करेंगे भुवनेश्वर कुमार. पहली ही गेंद पर पर एक रन और दूसरी ही गेंद पर भुवनेश्वर ने विकेट चटकाया. बेहतरीन आउट स्विंग. कप्तान फिच के बल्ले का बाहरी किनारा लेकर गेंद ऋषभ पंत के दस्तानों में. भारत को पहली कामयाबी.