Demonetisation hit farmers badly, agriculture ministry takes 2 years to admit. Two years after demonetisation, the Union agriculture ministry has admitted that the farmers were badly hit by note ban. Demonetisation had made 86 per cent of existing currency illegal tender.
2016 में मोदी सरकार द्वारा लिए गए नोटबंदी के फैसले पर देश में लगातार चर्चा होती है. विपक्ष इस फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण करार देता है और सरकार इसे फायदेमंद बताती है. लेकिन केंद्र सरकार के ही कृषि मंत्रालय ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि किसानों पर नोटबंदी के फैसले का काफी बुरा असर पड़ा था.