Zakir Musa who was earlier affiliated with Hizb ul Mujahideen outfit was spotted in Amritsar along with a few other men after which Dinanagar police station released his posters. The report said that the spotting of Musa comes after intelligence agencies informed about the presence of Jaish-e-Mohammed militants in the state.
#Amritsar #ZakirMusa #J&K
अमृतसर में दिखा खूंखार आतंकी जाकिर मूसा, दिल्ली में घुसने की आशंका | जम्मू-कश्मीर में सक्रिय खूंखार आतंकी जाकिर मूसा को उसके साथियों के साथ पंजाब के अमृतसर में देखे जाने की खबर है. पंजाब पुलिस की खुफिया एजेंसी ने गुरुवार को सूचित किया कि जैश-ए-मोहम्मद के 6 से 7 आतंकवादी राज्य से दिल्ली की ओर जाने की साजिश रच रहे हैं, जिसके बाद राज्य पुलिस सतर्क हो गई है.