बॉर्डर पर एक बार फिर पाकिस्तान ने नापाक हरकत की है....पाकिस्तान ने Loc पर सीजफायर का उल्लंघन किया है,,,,,पुंछ के दिग्वार सेक्टर में पाकिस्तानी रेंजर्स ने फायरिंग की...कल रात 10 बजे से आज सुबह 5 बजे तक पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग की गई ....कल भी पाकिस्तान की तरफ से भारत की चौकियों को निशाना बनाया गया....गोलीबारी में आर्मी के एक पोर्टर की मौत हो गई थी...पाकिस्तान ने कल सुंदरबनी, अखनूर और तंगधार सेक्टर में भारतीय चौकियों को निशाना बनाया.