पाकिस्तान ने एक बार फिर नापाक हरकत की है. सेना के सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान सेना की ओर से एलओसी (LOC) पर एक बार फिर सीजफायर का का उल्लंघन किया. इस पर इंडियन आर्मी के जवानों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए जमकर फायरिंग की. हालांकि, दोनों सेनाओं की तरफ से चली गोलीबारी में भारतीय सेना के एक जवान शहीद हो गए. पाकिस्तान सेना ने बुधवार को नियंत्रण रेखा के पास जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन किया. आर्टिकल-370 हटने और राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेश में विभाजित से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. पाक की ओर से एक दिसंबर को भी पुंछ जिले में सीजफायर तोड़ा गया था.