छोटी दीपावली के अवसर पर मंगलवार देर शाम अयोध्या में हुए भव्य दीपोत्सव में गोंडा ने भी सरयू इस पार से योगदान देकर आतिशबाजी से अद्भुभुत छटा बिखेरी सरयू से सटे गोंडा के नवाबगंज के तलहटी के गांवों में सरयू के इस पार खड़े गोंडा के लोगों ने भी दीपोत्सव के महापर्व में शिरकत कर गोंडा और अयोध्या के रिश्तों को नया आयाम दिया।