मां सरस्वती की आराधना कर पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस मौके पर इमलिया गुरु दयाल स्थित गायत्री मंदिर में हवन-पूजन कार्यक्रम हुआ। बसंत उत्सव के दौरान कई स्कूलों में अवकाश के बाद भी कार्यक्रम आयोजित किए गए।
https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/lucknow/story-gonda-celebration-of-mother-saraswati-with-havan-puja-at-vasant-panchami-celebrating-in-schools-2400310.html