India VS West Indies: Team India playing PUBG at Mumbai Airport. Before reaching the Thiruvananthapuram, the members of the Indian team were snapped at the Mumbai airport while playing a multiplayer game.Armed with their smartphones and tablets, BCCI shared the photo of Team India.
मुंबई एयरपोर्ट पर भारतीय टीम ने खेला पबजी गेम | BCCI ने ट्विटर पर फोटो पोस्ट की, जहां टीम इंडिया के खिलाड़ी बैठकर मोबाइल पर गेम खेल रहे हैं. उन्होंने लिखा- मुंबई एयरपोर्ट पर डिपार्चर अनाउंसमेंट का वेट करते हुए कुछ खिलाड़ी सबसे प्रसिद्ध मल्टीप्लेयर गेम खेल रहे हैं. क्या बता सकते हैं कौन सा गेम है? फैन्स ने झट से समझ लिया कि ये सबसे प्रसिद्ध गेम पबजी खेल रहे हैं |
#IndiaVSWestIndies #PUBG #MSDhoni