India VS West Indies 3rd ODI Match Highlights: India lose by 43 runs | वनइंडिया हिंदी

Views 1.2K

India VS West Indies 3rd ODI Match Highlights: India lose by 43 runs. Virat Kohli's 107-run knock went in vain as India succumbed to a 43-run defeat against the West Indies at the Maharashtra Cricket Association Stadium in Pune. Chasing a 284-run target, India's batting order ran out of steam and bundled out for 240.
#IndiaVSWestIndies #ViratKohli #MSDhoni

वेस्‍टइंडीज ने भारत को 43 रन से हराया| शानदार गेंदबाजी के दम पर वेस्टइंडीज ने तीसरे वनडे में भारत को 40 रनों से शिकस्त दी। इस जीत के साथ वेस्टइंडीज की टीम ने 5 वनडे मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। गुवाहाटी में खेले गए सीरीज के पहले मैच में भारत ने जीत दर्ज की थी जबकि विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरा वनडे टाई हो गया था। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (एमसीएएस) में टॉल हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने भारत को जीत के लिए 284 रन का लक्ष्य दिया था। लेकिन विराट कोहली (107) की शानदार पारी के बावजूद भारतीय टीम 47.4 ओवरों में 240 रन बनाकर ढेर हो गई। इसी के साथ वेस्टइंडीज ने यह मुकाबला 43 रन से जीत लिया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS