Virat Kohli 10000 Runs : Anushka Sharma Lauds Husband's Huge ODI Record | वनइंडिया हिंदी

Views 1.2K

Virat Kohli is an unstoppable man. The cricketer has been hitting centuries after centuries and our jaws are touching the floor. Today the cricketer is playing against West Indies and we’re in awe. He has not only scored yet another century, he crossed past Sachin Tendulkar to become the fastest Indian cricketer to score 10,000 runs.

भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच विशाखापट्टनम के मैदान पर खेला गया... दूसरे वनडे में सभी को विराट कोहली के 10000 वनडे रन पूरे होने का इंतजार था...औरों की तरह कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा को भी कोहली के 10000 रनों का इंतज़ार था...विराट ने इधर विशाखापत्तनम में रिकॉर्ड की झड़ी लगाते हुए शानदार शतक लगाया उधर इंस्टाग्राम पर अनुष्का शर्मा ने अपने पति की तारीफों के पुल बंधे... अनुष्का शर्मा ने कोहली की इस ख़ास उपलब्धि के बाद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी शेयर की... अपनी स्टोरी में अनुष्का ने लिखा, what a man "
बहरहाल विराट कोहली ने वेस्टइंडीज के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपने करियर का 37वां शतक लगाया और उससे पहले सबसे तेजी से 10000 वनडे रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए. विराट की पारी की मदद से भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ इस मैच में छह विकेट पर 321 रन बनाए.... 322 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंडीज टीम 50 ओवर में 321 रन ही बना सकी और वनडे सीरीज का दूसरा मैच ड्रा रहा

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS