Former MLA, Navjot Kaur Sidhu on Saturday said that the announcements were made several times asking people to come inside Dhobi Ghat ground, where Dussehra celebrations were going on.#AmritsarTrainAccident #NavjotKaurSidhu
पंजाब के मंत्री और पूर्व भाजपा सांसद नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने कहा कि मैंने पटरी पर मौजूद लोगों को बार-बार आगाह किया था कि वे पटरी से हट जाएं... उन्होंने कहा कि स्टेज से कई बार लोगों को आगाह किया गया था कि वे पटरी से हट जाएंगे लेकिन सब लोगों के मुंह रावण की तरफ थे... उन्होंने कहा कि ऐसे में रेलवे गेट वाले व्यक्ति को इस बात का ध्यान रखना था...