In the wake of the Amritsar train tragedy that took the lives of over 61 people on October 19, Punjab minister Navjot Singh Sidhu on Monday announced that he will adopt the families of those who died in the accident for rest of his life.
#AmritsarTrainAccident #NavjotSinghSidhu
अमृतसर में हुए ट्रेन दुर्घटना के बाद से नवजोत सिंह सिद्धू और उनकी पत्नी दोनों को काफी मुश्किलें झेलनी पड़ रही है... लेकिन सिद्धू लगातार पीडित परिवार वालों की खिदमत में लगे हैं और पीड़त परिवार के साथ खड़े दिख रहे हैं... पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने बड़ा दिल दिखाते हुए ट्रेन हादसे में अनाथ हुए बच्चे को गोद लेने की बात की है..