After 60 people died in the Amritsar rail accident, the railway has flown away from this incident.A senior railway official acknowledged that the loco pilot of Diesel Multiple Unit (DMU) Jalandhar-Amritsar Passenger train did not use emergency brake.
#AmritsarTrainAccident #EmergencyBreak #
अमृतसर रेल हादसे में 60 लोगों की मौत के बाद रेलवे ने इस घटना से अपना पल्ला झाड़ लिया है. उत्तरी रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार ने कहा कि यह कार्यक्रम उस क्षेत्र में आता है जो रेलवे के अधिकार क्षेत्र से बाहर आता है.रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने स्वीकार किया कि डीजल मल्टीपल यूनिट (डीएमयू) जालंधर-अमृतसर पैसेंजर ट्रेन के लोको पायलट ने आपातकालीन ब्रेक का उपयोग नहीं किया.