In Amritsar rail accident 60 dead and 55 injured. Punjab CM reaches Amritsar to meet the injured after 17 hours of tragedy.Watch video to know more information.
#AmritsarTrainAccident #AmrinderSingh
अमृतसर रेल हादसे में 60 लोगों की मौत हो गई. वहीं लगभग 55 से अधिक घायल बताए जा रहे हैं। वहीं देर से जागे सूबे के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह हादसे के पूरे 17 घंटे बाद मौके पर पहुंचे. हालांकि इस दौरान सीएम साहब अपनी देरी की वजह की सफाई देते हुए नजर आए. इस दौरान सीएम अमरिंदर सिंह ने घटनास्थल का जायजा लेकर अस्पतालों में घायलों से मुलाकात की.