Amar Singh lodged FIR against Azam Khan in Gomti Nagar Thana
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान और राज्य सभा सदस्य अमर सिंह के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को लखनऊ पहुंची 'एफआईआर यात्र' के बाद अमरसिंह ने लखनऊ के गोमती नगर थाने में आजम खान के खिलाफ कथित तौर पर उनकी बेटियों पर तेजाब फेंकने की धमकी देने को लेकर पुलिस में शिकायत दी। जिसके बाद पुलिस ने खान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
बता दें कि अमर सिंह ने जब से समाजवादी पार्टी छोड़ी, तब से वो आजम खान पर अटैक मोड में हैं। इससे पहले गोमती नगर थाने में अमर सिंह ने आजम खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए तहरीर दी थी, जिसमें उन्होंने आजम खान पर गंभीर आरोप लगाए थे और कार्रवाई की मांग की थी।