83 fir registered against MP Azam Khan
रामपुर। समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान पर दर्ज हो रही मुकदमों की लिस्ट में एक और मुकदमा शामलि हो गया है। अब आजम खान पर सरकारी बिल्डिंग पर कब्जा करने और 16,500 रुपए लूटने के आरोप में उनके 3 सहयोगी समेत चार लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ है। यह मुकदमा सिविल लाइन थाने में दर्ज हुआ। बता दें कि यह आजम खान पर दर्ज होने वाला 83वां मुकदमा है।