sambhal police will give award to the policeman who sounds thain thain during excounter
संभल। संभल पुलिस का बदमाशों से मुठभेड़ के दौरान पिस्टल से गोली न चलने पर मुंह से ठांय-ठांय बोलने वाला वीडियो पिछले तीन दिनों से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। एक ओर जहां इस वीडियो को लेकर पुलिस प्रशासन का मजाक बनाया जा रहा है, वहीं एसपी संभल यमुना प्रसाद ने विपरीत परिस्थितियों में बदमाशों से मुठभेड़ करने वाले पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने का ऐलान किया है। एसपी ने कहा कि दारोगा ठांय-ठांय की आवाज निकालकर अपने सहकर्मियों को प्रोत्साहित कर रहा था। इसलिए पूरी टीम को प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा, न कि केवल आवाज निकालने वाले दरोगा को।