Uttar Pradesh policemen were left with no option but to mimic gun sounds after their pistol got jammed during an encounter with criminals in Sambhal. Police personnel shouted ‘thain thain’ to scare criminals during the encounter. Pankaj Kumar Pandey, Additional Superintendent of Police, Sambhal said, “Words like ‘maaro and ghero’ are said to create mental pressure on criminals.
उत्तर प्रदेश सरकार जहां बदमाशों को मुठभेड़ में मुंहतौड़ जवाब देकर पुलिस का इकबाल बुलंद करने की रणनीति पर काम कर रही है वहीं पुलिस कर्मी अपनी हरकतों से मुठभेड़ों को मजाक बनाकर महकमें का फजीता कराने से नहीं चुक रहे... संभल के असमोली थाना इलाके में पच्चीस हजार के इनामी बदमाश से मुठभेड़ के दौरान जब एक पुलिस कर्मी की पिस्टल से फायर नहीं हुआ तो बराबर में खड़ा दरोगा मुंह से ही ठांय-ठांय करने लगा..
#UPPolice #gunsounds #ViralVideo