देश के कोने कोने में नवरात्रि की धूम है, इन नौ दिन देश के हर कोने में डांडिया की गूंज और माता के धार्मिक गानों की धुन लोगों को थिरकने पर मजबूर कर रही हैं, जगह जगह माता के पंडाल सजे हैं, लोग इस त्योहार को अलग अलग तरीके से मनाते हैं, जिसमें लोग गरबा के गीतों के डांडिया की बीट पर थिरक रहे हैं.. क्या है इसका इतिहास ? नवरात्रि का हिस्सा कैसे बना ?
#durgapuja #bengal #kolkata #historyofdurgapuja #historyofdandiya #historyofgarba